राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले- श्री राम मंदिर और लोकसभा चुनाव को जोड़ना गलत - राम मंदिर और चुनाव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन 22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर के शुभारंभ में सहभागिता निभाने के लिए सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सहयोगी साथियों को रामचरित मानस पुस्तक और दिया बाती भेंट की. इस दौरान जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा श्री राम मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा को कांग्रेस लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है जो गलत है.

BJP President CP Joshi
BJP President CP Joshi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 10:58 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. लोकसभा चुनाव में अब श्री राम लगाएंगे बीजेपी की नैया पार, सियासी हलकों में यह सवाल लगातार उठने लगा है. खास तौर पर कांग्रेस इस इसे चुनाव से जोड़ कर देखते हुए बयान दे रही है. कांग्रेस के बयानों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को कांग्रेस लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है, जो गलत है. भव्य मंदिर में रामलला विराजेंगे, उस दिन पूरे भारत दिवाली मनेगी. देश के हर नागरिक का सपना था कि भगवान श्री राम जो तिरपाल में थे वो अब अपने भव्य मंदिर में विराजे. इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, राजस्थान में कई तरह के कार्यक्रम होंगे.

घर घर दीप जलेंगे: प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता का बरसों पुराना सपना साकार हो रहा है. राजस्थान सहित देश की जनता भगवान श्री राम के चरित्र को आत्मसात करें, इसके लिए दीया बाती के साथ रामचरित मानस भेंट दी गई है. देश में इस साल लोकसभा चुनाव है और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार तीसरी बार रिपीट करने की तैयारी में है. इधर, देश में 22 जनवरी को राम मंदिर की पुनर्प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसको लेकर अलग अलग संगठन और संस्थाएं लोगों को राम और राम मंदिर से भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से भी उत्सव को अनूठा और अभूतपूर्व बनाने के लिए राजस्थान में कार्यक्रम कर रही है.

पढ़ें. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राजस्थान से 427 संत-महंत और विशिष्ट जन होंगे शामिल, आमंत्रण पत्र में ये है खास

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में सबकी भागीदारी हो, इसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कर्मचारियों को रामचरित मानस रामायण और दीया बाती भेंट कर अभियान की शुरुआत की. पार्टी की ओर से यह अभियान लगातार प्रदेशभर में शुरू किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को घरों मंदिरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. वहीं, राम चरित को आत्मसात करने के लिए रामायण के पाठ किए जाएंगे.

चुनाव से जोड़ना गलत :इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लोकसभा चुनावों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. भगवान श्रीराम जन जन की आस्था के प्रतीक हैं और 500 साल के संघर्ष के बाद उनका भव्य मंदिर बन रहा है, तो उल्लास और खुशी का माहौल है. राम की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम हाथ में लिए गए हैं. यह सही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भव्य राम मंदिर बन रहा है, यह देश की जनता समझती है और जानती है. चुनावाें से इसका कोई लेना देना नहीं है. जनता मोदी सरकार के कार्यों को देखकर, पीएम मोदी के भरोसे पर मुहर लगाएगी और पुन: देश में मोदी सरकार बनेगी.

पढ़ें: खेतड़ी में अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर निकली शोभायात्रा, घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण

इधर, देश में इस साल मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान केवल आमंत्रित लोग ही अयोध्या पहुंच पाएंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी और अन्य संगठनों की ओर से जनता को राम लला के दर्शन कराने की योजना बनाई है. विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को रामलला के दर्शन के लिए अलग अलग समय पर अयोध्या ले जाया जाएगा . बीजेपी की ओर से राम लला दर्शन के लिए बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है, बसों से या ट्रेनों से लोगों को अयोध्या ले जाया जाएगा. यह कार्यक्रम 23 जनवरी से लेकर दो तीन महीने तक चलेगा, इससे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले गांव-गांव गली गली राम शोभायाएं तथा अक्षत बांटे जा रहे हैं. श्री राम मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा को कांग्रेस लोसभा चुनाव से जोड़ कर देख रही है , कांग्रेस के आरोपों पर जोशी ने कहा कि इसे चुनाव से जोड़कर देखना गलत , इस दिन तो हर घर में दीपावली मानेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details