बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र के लिए आकांक्षा रथ 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ेंगे. जयपुर.राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को साधने में जुटी भाजपा अलग-अलग यात्राओं के जरिए माहौल बनाने में लगी है. पहले जन आक्रोश यात्रा, उसके बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा और अब आकांक्षा रथ के जरिए आम जनता के बीच में भाजपा अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुटी है. इस विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी इस बार चुनावी घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र तैयार कर रही है. खास बात यह है कि इस संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए पार्टी आम जनता के बीच में जाएगी. इसके लिए आकांक्षा रथ तैयार किए गए हैं. ये रथ 200 विधनसभा क्षेत्रों में जाएंगे. इन रथों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जयपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
घोषणा पत्र नहीं, इस बार संकल्प पत्रः बीजेपी की ओर से इस बार चुनावी घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इस कमेटी के तमाम सदस्य प्रदेश की आम जनता से अलग-अलग जगह जाकर संवाद करेंगे और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानते हुए सुझाव लेंगे. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार घोषणा पत्र के जरिए घोषणा नहीं होगी, बल्कि संकल्प पत्र तैयार होगा. इसका मतलब होगा कि पार्टी चुनाव में जो मेनिफेस्टो जारी करेगी, वह पार्टी का संकल्प पत्र होगा, जिसे सरकार बनने के बाद पूरा करने के लिए पार्टी बाध्य होगी.
पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : हाड़ौती में नहीं गलती तीसरे मोर्चे और निर्दलीयों की 'दाल', कांग्रेस-भाजपा में है सीधा मुकाबला
आकांशा रथों पर सवार पार्टीः खास बात यह है कि संकल्प पत्र के सुझाव के लिए पार्टी के नेता आकांक्षा रथों पर सवार होकर जाएंगे. गांव , ढाणी शहरों में छोटी-छोटी सभाएं करेंगे और वहां पर आम जनता से सुझाव लेंगे. उन सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बीजेपी कांग्रेस की तरह बंद कमरों में बैठकर घोषणा पत्र तैयार नहीं करती है. पार्टी इस बार संकल्प पत्र तैयार कर रही है और वह आम जनता से लिए गए सुझाव पर तैयार होगा. उन्होंने बताया कि वह पार्टी का संकल्प होगा, आम जनता से. उस संकल्प को सरकार बनने के साथ पूरा किया जाएगा. इसके लिए पार्टी की ओर से सभी 200 विधानसभा सीटों पर आकांक्षा रथ जाएंगे और जनता से सुझाव लेंगे.
पढ़ेंः Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में यात्राओं के जरिए राजनीति, बीजेपी के साथ स्थानीय दलों ने भी निभाई 'परंपरा'
जेपी नड्डा करेंगे रथ रवानाःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार यानी 4 अक्टूबर को जयपुर में आकांक्षा रथों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये आकांशा रथ प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेंगे. इन रथों पर एलईडी और माइक लगे होंगे . ये रथ छोटी छोटी सभा करेंगे केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की नाकामियों को दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्हीं सभाओं में आम जनता से सुझाव लेंगे, इन रथों में सुझाव पेटियां भी होंगी. जिसमें जनता अपने सुझावों और समस्याओं के बारे में लिखित में दे सकेगी. पार्टी इन्हीं सुझावों को अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी.
वहीं, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि भाजपा संकल्प पत्र समिति की ओर से जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए 'आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा' नाम से एक आऊटरीच कार्यक्रम बनाया है. इस कार्यक्रम की लॉचिंग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेष के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मेघवाल ने कहा कि जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे.
इन रथों में आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं. जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे. यह कार्यक्रम 20 दिन का होगा जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे. इसमें मजदूर से लेकर, व्यापारी, उद्योगपति, रिक्षाचालक और किसान सभी के सुझाव लिए जाएंगे. इसके अलावा संकल्प पत्र में प्रबुद्धजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे चाहे वह पत्रकार कल्याण की बात हो या कर्मचारी कल्याण की समाज के सभी वर्र्गाे से विभिन्न सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लॉचिंग कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी जारी करेंगे. सुझाव के लिए ई-मेल, वाट्सएप, मैसेज के जरिए भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं. इसके बाद एकत्रित सभी सुझावों के आधार पर भाजपा अपना मजबूत संकल्प पत्र तैयार करेगी.