राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन

Assembly Election Nomination, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से भले ही शुरू हो गई है, लेकिन नेता मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करेंगे. प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता शुभ मुहूर्त के हिसाब से 1 नवंबर से नामांकन दाखिल करेंगे. देखिए कौन कब करेगा नामांकन...

Assembly Election Nomination
बड़े नेता शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 11:36 AM IST

जयपुर. प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की शुरुआत सोमवार यानी 30 अक्टूबर से हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान प्रत्याशी शुभ मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. विधायक बनने का क्या है शुभ मुहूर्त ? कब इसके लिए नामांकन दाखिल करना है ? इसके लिए उम्मीदवार ज्योतिषाचार्य और पंडितों से शुभ लग्न निकलवा रहे हैं. अब इस मुहूर्त के हिसाब से वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. ज्योतिष के हिसाब से 1 नवंबर से शुभ कार्य के लिए मुहूर्त अच्छा है, लिहाजा बड़े नेता इसी दिन से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

यहां देखें कौन कब करेगा नामांकन ? : प्रदेश में चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई, लेकिन अभी भी प्रदेश के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने 200 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. बीजेपी ने 124 तो कांग्रेस ने 95 प्रत्याशियों के ही नाम घोषित किए हैं. जिनके नाम घोषित हो गए, वो अब मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी, नामांकन आज से

जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी 1 नवंबर को जयपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया 2 नवंबर को, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ 3 नवंबर को, देवली उनियारा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला भी 3 नंवबर को, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 4 नवंबर को, झोटवाड़ा से प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 4 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसी तरह से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक में 31 अक्टूबर को और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details