जयपुर. प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की शुरुआत सोमवार यानी 30 अक्टूबर से हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान प्रत्याशी शुभ मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. विधायक बनने का क्या है शुभ मुहूर्त ? कब इसके लिए नामांकन दाखिल करना है ? इसके लिए उम्मीदवार ज्योतिषाचार्य और पंडितों से शुभ लग्न निकलवा रहे हैं. अब इस मुहूर्त के हिसाब से वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. ज्योतिष के हिसाब से 1 नवंबर से शुभ कार्य के लिए मुहूर्त अच्छा है, लिहाजा बड़े नेता इसी दिन से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
यहां देखें कौन कब करेगा नामांकन ? : प्रदेश में चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई, लेकिन अभी भी प्रदेश के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने 200 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. बीजेपी ने 124 तो कांग्रेस ने 95 प्रत्याशियों के ही नाम घोषित किए हैं. जिनके नाम घोषित हो गए, वो अब मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं.