राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी का सीएम अशोक गहलोत पर तल्ख बयान, कहा- अरे ना मर्दों, सरकार नहीं चला सकते तो इसे छोड़ दो - नामर्दों शासन छोड़ कर चले जाओ

CP Joshi Targets CM Gehlot, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला. जोशी ने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रतिनिधि सम्मेलन में गुरुवार को गहलोत सरकार को नामर्द कहते हुए कहा कि अरे ना मर्दों, शासन नहीं चला सकते तो इसे छोड़ कर चले जाओ.

CP Joshi Targets CM Gehlot
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 5:00 PM IST

सीपी जोशी का सीएम अशोक गहलोत पर तल्ख हमला

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की बदल कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा और तीखा हमला बोला. जोशी ने गहलोत सरकार को नामर्द कहते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्री कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है, इसलिए दुष्कर्म हो रहा है. लेकिन मैं इसे कहना चाहूंगा कि शासन ठीक से नहीं चला सकते तो अरे नामर्दों शासन छोड़ कर चले जाओ. जोशी ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिनिधि सम्मेलन में युवाओं को सरकार बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि जो भगवा पताका पर रोक लगाते हैं, उसे पेटी में दफन करना है.

नामर्दों शासन छोड़ दो : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दों को उठाते हुए गहलोत सरकार को जमकर निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जो लोग भगवा पताका पर रोक लगाते हैं, उन्हें पेटी में दफन करना है. इसके बाद जोशी ने महिला दुष्कर्म के आंकड़ों पर बयान देने वाले गहलोत सरकार के मंत्रियों को निशाने पर लिया. जोशी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह पहला वोट राष्ट्र, भाजपा और मोदी के नाम पर डालें. 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनानी है.

पढ़ें :महिला हिंसा और भ्रष्टाचार पर अनुराग ठाकुर बोले- गहलोत सरकार के कुशासन से राजस्थान सिसकियां ले रहा है

पढे़ं :Politics on ERCP : गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ईआरसीपी योजना को राजनीति का फुटबॉल बना दिया

फ्री बिजली का दावा नहीं हुआ पूरा : सीपी जोशी ने प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से फ्री बिजली के दावे पर भी निशाना सधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने फ्री बिजली देने का वादा किया था, लेकिन फ्री बिजली तो दूर यह तो बिजली भी आम जनता को नहीं दे पा रही है. अभी से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती शुरू हो गई. सरकार इसी नाकामी और असफलता के विरोध में बीजेपी अगले तीन दिन तक विरोध-प्रदर्शन करेगी. जोशी ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है. महिला सुरक्षा की बात की, लेकिन उसमें नाकाम रही. युवाओं के लिए रोजगार की बात की, लेकिन उसमें नाकाम रही. किसानों की कर्जमाफी का वादा किया, लेकिन उसमें भी नाकाम रही. यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरीके से विफल रही है, जिसे अब सत्ता से बाहर निकालना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details