जयपुर.अपनी योजनाओं के दम पर प्रदेश की सत्ता में वापसी का दावा कर रही अशोक गहलोत सरकार के लिए जल्द ही कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में उतर रहे हैं. सबसे पहले राहुल गांधी प्रदेश में तूफानी दौरा करने जा रहे हैं. कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का राजस्थान का दौरा तय कर दिया है. इस दौरे पर राहुल गांधी तूफानी अंदाज में पार्टी का प्रचार करेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी तीन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को लेकर भी प्लान बना रही है, लेकिन अभी तक राहुल के रोड शो को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
राहुल का तीन दिन तूफानी प्रोग्राम :राहुल गांधी सबसे पहले 19 नवंबर को बूंदी, दौसा और सीकर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद 21 नवंबर को उनका वल्लभनगर, आकोली (जालौर) और बायतू (बाड़मेर) में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. तूफानी चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में 22 तारीख को राहुल गांधी राजाखेड़ा (धौलपुर), नदबई (भरतपुर) और गंगापुर सिटी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.