राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, कानपुर-दौराई (अजमेर)-कानपुर स्पेशल रेल सेवा का होगा संचालन - Railways gave passengers

रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए कानपुर-दौराई (अजमेर)- कानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन ,Railway administration special train

By

Published : Sep 28, 2019, 1:23 PM IST

जयपुर.उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04157 कानपुर-दौराई साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर रविवार को कानपुर से 19:30 बजे रवाना होकर सोमवार को 8 बजे दौराई पहुंचेगी.

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत

वहीं गाड़ी संख्या 04158 दोराई (अजमेर) कानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दौराई से 10:40 बजे रवाना होकर सोमवार को 23:50 बजे कानपुर पहुंचेगी. इस रेल सेवा स्पेशल रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.

पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह

त्योहारी सीजन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे प्रशासन ने पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन का निर्णय लिया है. त्योहारी सीजन पर आपने घर जाने वाले यात्री पहले से ही एडवांस टिकट बुकिंग करवा देते हैं. जिसके चलते ट्रेनें फुल हो जाती है. वेटिंग लिस्ट ज्यादा लंबी होने से यात्रियों को टिकट कंफर्म होने का इंतजार रहता है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details