राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जोधपुर में करेगी प्रदर्शन - राहुल गांधी ताजा समाचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिन तक राजस्थान दौरे पर रहेंगे. ऐसे में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को घेरेंगे.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
राहुल गांधी का बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा करेगी विरोध

By

Published : Feb 12, 2021, 10:38 AM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से 2 दिन तक लगातार राजस्थान के सियासी दौरे पर रहेंगे ऐसे में सियासत उबाल मारना तय हैं यही कारण है कि जब राहुल गांधी अजमेर जिले में रहेंगे, तब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को घेरेंगे.

दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के गृह जिले से सरकार को घेरने की तैयारी बहुत पहले कर ली थी, दिन भी वही चुना गया, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. मोर्चे के प्रदेश आईटी सेल के प्रमुख मोहम्मद इरशाद के अनुसार यह प्रदर्शन कांग्रेस सरकार के अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ किया जाएगा. मोहम्मद इरशाद ने बताया कि मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान के नेतृत्व में होने वाले विरोध प्रदर्शन में उन तमाम वादों को याद दिलाया जाएगा, जो कांग्रेस की सरकार ने अल्पसंख्यक समाज से किए थे.

यह भी पढ़ें:AICC मुख्यालय दिल्ली से प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

इरशाद खान ने आरोप लगाया कि राजस्थान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में से 69 संपत्तियों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से चार का किराया आ रहा है जबकि, पीडब्ल्यूडी 34 संपत्तियों का किराया निर्धारित कर चुका है. जबकि राज्य सरकार पर इसका करीब 21 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है.

वहीं छात्रवृत्ति अभी बंद है और फ्री कोचिंग की व्यवस्था पिछले 2 साल से बंद पड़ी है जबकि, अनुसूचित जाति-जनजाति ओबीसी वर्ग को यह सुविधाएं नियमित रूप से दी जा रही है. आईटी प्रमुख मोहम्मद इरशाद के अनुसार इन्हीं मसलों को लेकर मुख्यमंत्री के गृह जिले में शनिवार को मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details