जयपुर. प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इस बार सरसों की रिकॉर्ड खरीद हुई है. पहली बार एक ही सीजन में 2 लाख 75 हजार 44 किसानों से 5.80 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. साथ ही प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद 29 जून और गेहूं की खरीद 30 जून तक होगी.
कोटा संभाग में सरसों और चना की खरीद पूरी हो चुकी है. पहली बार एक ही सीजन में 19 जून तक 275044 किसानों से 5.80 लाख मैट्रिक टन सरसों की रिकॉर्ड खरीद की जा चुकी है. इसकी कीमत 2438 करोड़ बताई जा रही है. वर्ष 2018 में इसी अवधि में एक लाख 61 हजार 952 किसानों से मात्र 4.45 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई थी. जिसकी राशि 1780 करोड़ थी. इस प्रकार पिछले सीजन की तुलना में 658 करोड़ रुपए की अधिक सरसों की खरीद हुई है.