राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात, ये सप्ताह में एक या दो दिन ही हो तो ज्यादा अच्छा : मंत्री गर्ग

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक दल के कोटे से सरकार में मंत्री बने सुभाष गर्ग शुक्रवार को जन सुनवाई में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जन सुनवाई को लेकर अपनी राय रखी.

राजस्थान कांग्रेस, जनसुनवाई सुभाष गर्ग, जयपुर न्यूज, जनसुुनवाई संबधी न्यूज, jaipur news, jaipur latest news, Public hearing related jaipur news

By

Published : Oct 18, 2019, 1:05 PM IST

जयपुर.कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस के सहयोगी विधायक के तौर पर मंत्री बने सुभाष गर्ग जन सुनवाई कर रहे हैं. जन सुनवाई को हालांकि मंत्री सुभाष गर्ग ने अच्छी परंपरा तो बताया. लेकिन इसके साथ ही गर्ग ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रोजाना होने वाली जन सुनवाई पर सवाल खड़े कर दिए.

कांग्रेस मुख्यालय में सुभाष गर्ग ने की जन सुनवाई

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात है. लेकिन इसे सप्ताह में 5 दिन नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि अगर मुख्यालय में मंत्री जन सुनवाई करते हैं तो वह सप्ताह में 1 दिन जन सुनवाई करें. जिससे की जन सुनवाई की गंभीरता बनी रहे और पूरे 5 साल तक यह परंपरा बनी भी रहे.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह

मंत्री गर्ग ने कहा कि जन सुनवाई से उन समस्याओं का समाधान मिलता है, जिन समस्याओं से छुटकारा कार्यकर्ताओं को या आमजन को मंत्रियों के घर पर लगी भीड़ के चलते नहीं मिल पाता है. क्योंकि, सरकार के मंत्री घर पर भी रोजाना सुनवाई करते हैं, ऐसे में यदि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सप्ताह में 1 दिन जन सुनवाई हो तो यह ज्यादा बेहतर होगा. हालांकि, उन्होंने इसे अपनी व्यक्तिगत राय भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details