जयपुर.कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस के सहयोगी विधायक के तौर पर मंत्री बने सुभाष गर्ग जन सुनवाई कर रहे हैं. जन सुनवाई को हालांकि मंत्री सुभाष गर्ग ने अच्छी परंपरा तो बताया. लेकिन इसके साथ ही गर्ग ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रोजाना होने वाली जन सुनवाई पर सवाल खड़े कर दिए.
मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई होना अच्छी बात है. लेकिन इसे सप्ताह में 5 दिन नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि अगर मुख्यालय में मंत्री जन सुनवाई करते हैं तो वह सप्ताह में 1 दिन जन सुनवाई करें. जिससे की जन सुनवाई की गंभीरता बनी रहे और पूरे 5 साल तक यह परंपरा बनी भी रहे.