आहोर (जालोर). पुलिस थाना भाद्राजून क्षेत्र के ग्राम स्तर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से चलाये जा रहे अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं. स्थानीय ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब, अवैध शराब की भट्टिया, अवैध हथकड़ शराब परिवहन आदि की सूचना निकटतम पुलिस थाना में दी जा सकती हैं.
क्षेत्र में अलग-अलग टीमों में अधिकारियों की तरफ से ग्राम स्तर पर बैठक ली गई. शंखवाली, पांचोटा, कवराड़ा, कंवला, भूति, रोडला, निम्बला समेत गांवों में भी बैठक हुई. वहीं भाद्राजून थाना क्षेत्र के चुण्डा, वलदरा और भाद्राजून की बैठक में उपस्थित भाद्राजून थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर में अवैध हथकड़ शराब के विरूद्ध विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों की बैठके लेकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा हैं.