जयपुर.प्रदेश में पानी की किल्लत बिकराल रूप धारण करती जा रही है. वहीं, बीजेपी ने इसे अपना राजनीतिक मुद्दा बना रखा है, जिसके तहत बीजेपी आए दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. हालांकि, इस दौरान कई मटके कार्यकर्ताओं के सिर पर गिर गए, जिससे वो चोटिल हो गए.
बता दें, सोमवार को भाजपा ने शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और मेहंदी के चौक स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर मटके फोड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं में मटका फोड़ने में हड़बड़ी दिखी और कई मटके कार्यकर्ताओं के सिर पर गिरे. वहीं, एक मटका तो शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के सिर पर भी गिर गया, हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई.
वहीं, पानी की किल्लत को देखते हुए वार्ड 71, 72, 73, 74 के लोग बड़ी चौपड़ पर इकट्ठा हुए और रैली के रूप में मटकी लेकर मेहंदी का चौक स्थित जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचे. रास्ते में उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस रैली में महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद थीं. जयपुर शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता पहले की तरह ही कुछ दूरी तक मटका अपने सिर पर लेकर चले. मेहंदी का चौक स्थित दफ्तर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. यहां, मोहनलाल गुप्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़े. इसके बाद मोहनलाल गुप्ता अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएचईडी के अधिकारी से वार्ता करने अंदर गए और पानी की समस्याओं पर चर्चा की.