राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन, हड़बड़ी में पूर्व विधायक के सिर पर गिरा मटका - मटके फोड़े

जयपुर शहर में पानी की किल्लत को लेकर सोमवार को भाजपा ने शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और मेहंदी के चौक स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर मटके फोड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं में मटका फोड़ने में हड़बड़ी दिखी और कई मटके कार्यकर्ताओं के सिर पर गिरे. वहीं, एक मटका तो शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के सिर पर भी गिर गया, हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई.

बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2019, 6:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पानी की किल्लत बिकराल रूप धारण करती जा रही है. वहीं, बीजेपी ने इसे अपना राजनीतिक मुद्दा बना रखा है, जिसके तहत बीजेपी आए दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया. हालांकि, इस दौरान कई मटके कार्यकर्ताओं के सिर पर गिर गए, जिससे वो चोटिल हो गए.

बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन

बता दें, सोमवार को भाजपा ने शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और मेहंदी के चौक स्थित जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर मटके फोड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं में मटका फोड़ने में हड़बड़ी दिखी और कई मटके कार्यकर्ताओं के सिर पर गिरे. वहीं, एक मटका तो शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के सिर पर भी गिर गया, हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई.

वहीं, पानी की किल्लत को देखते हुए वार्ड 71, 72, 73, 74 के लोग बड़ी चौपड़ पर इकट्ठा हुए और रैली के रूप में मटकी लेकर मेहंदी का चौक स्थित जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचे. रास्ते में उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस रैली में महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद थीं. जयपुर शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता पहले की तरह ही कुछ दूरी तक मटका अपने सिर पर लेकर चले. मेहंदी का चौक स्थित दफ्तर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. यहां, मोहनलाल गुप्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़े. इसके बाद मोहनलाल गुप्ता अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएचईडी के अधिकारी से वार्ता करने अंदर गए और पानी की समस्याओं पर चर्चा की.

भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि आज जयपुर में पानी की किल्लत है और लोग जगह-जगह पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. हम इस मामले को लेकर सरकार से जवाब मांगने और उनका ध्यान इस ओर दिलाने आए हैं. हमारी सरकार में तीसरी मंजिल पर भी पानी आसानी से पहुंच जाता था, लेकिन आज जो पानी आ रहा है, वह नीचे की मंजिल पर भी आसानी से नही पहुंच रहा है, जिससे जनता परेशान है.

मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि ओटीपी सिस्टम से जो टैंकर भेजे जा रहे हैं, उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकतर टैंकर वहां जा रहे हैं जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते हैं. बोरिंग खुदने की बात पर मोहन लाल गुप्ता ने कहा यह बोरिंग एक दो महीने पहले ही खुद जाने चाहिए थे. उन्होंने सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल किया कि बोरिंग कहां कहां और कितने खुदे हैं, इसकी सूची बताएं. उन्होंने सरकार से ओटीपी सिस्टम को ऑनलाइन करने और अधिकारियों से दिन-रात पानी पर काम करने की बात कही.

हवा महल परिसर में की नारेबाजी
भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचे. इसके बाद पुलिस इन्हें हवामहल परिसर में ले गई. यहां 10 से 15 मिनट तक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ पानी को लेकर नारेबाजी की. नियमानुसार सरकारी पर्यटन स्थल पर नारेबाजी नहीं की जा सकती. कुछ देर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस बाहर लेकर आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details