राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रिंसिपल के तबादले के विरोध में प्रदर्शन पर उतरी छात्र-छात्राएं, विद्यालय के गेट पर जड़ा ताला - तबादला

जयपुर के चाकसू में आकोडिया पंचायत के स्थानीय गांव खाजलपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरकारी सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल का तबादला किया. जिसको लेकर विधालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट पर जमकर हगांमा किया.

जयपुर की खबर, Government Senior Secondary School

By

Published : Sep 30, 2019, 5:55 PM IST

चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू उपखण्ड़ क्षेत्र के आकोडिया पंचायत के स्थानीय गांव खाजलपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुप्ता का तबादला किए जाने के खिलाफ विद्यार्थियों ने स्कूल के मेन गेट को ताला लगाकर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया. प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुप्ता के अच्छे कार्यकाल के चलते विद्यार्थियों ने इस बदली को रुकवाने के लिए स्कूल के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया है.

साथ ही विद्यार्थियों ने बताया कि प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुप्ता के यहां आने के बाद स्कूल की व्यवस्था और शिक्षा के हालात सुधरे है. अब तक का वार्षिक रिजल्ट भी शतप्रतिशत रहा है. ऐसे में प्रिंसिपल का तबादला रोकने की मांग की जा रही है.

प्रिंसिपल के तबादले के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ें- क्या आप जानते हैं शिव की बाघ रुपी वेशभूषा का रहस्य

वहीं, मौके पर शिवदासपुरा थाना एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया ने भी ग्रामीणों को समझा कर स्कूल के गेट की तालाबन्दी खोलने का प्रयास किया. इधर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) जोधाराम रैगर ने लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि यह बदली उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले के बारे में अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर इसका हल जरूर निकालेंगे.

तेज धूप में भूखे प्यासे प्रदर्शन में बैठी रही छात्राएं

हालांकि सुबह 7 बजे से हो रहा प्रदर्शन दोपहर एक बजे करीब पुलिस की ओर से ग्रामीणों को समझा कर टूट गया. इस बीच स्कूल के छात्र-छात्राएं तेज धूप में भूखे-प्यासे परेशान भी दिखे, पर प्रिंसिपल का तबादला निरस्त कराने की मांग पर अडिग और उनका हौसला कम नही था. मौके पर तहसीलदार चाकसू अजीत बुंदेला ने भी खाजलपुरा गांव पहुंचकर विद्यार्थियों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details