जयपुर. राजस्थान विधानसभा के चौथे सत्र के दूसरे दिन शनिवार को CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट ने निर्णय के खिलाफ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन के पटल पर CAA के खिलाफ प्रस्ताव को रखा था. अब शनिवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सत्ता पक्ष बहुमत के साथ इसे पास कराने की कोशिश करेगा.
लेकिन सदन में इससे ठीक पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने CAA के खिलाफ प्रस्ताव को गलत बताया. उन्होंने कहा, कि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म हो रहे हैं. ये परेशान लोग नागरिकता पाना चाहते है. लेकिन कानूनी पेंच इतना कठिन था, कि उन्हें नागरिकता लेने में 11 साल से ज्यादा लग जाता था.
पढ़ें- बजट सत्र में जिस बैनर को पहनकर विधायक पहुंची थीं उस पर क्या लिखा था....
ऐसे में केंद्र सरकार ने इस कानून का सरलीकरण किया. जब पूरा देश इस कानून का समर्थन कर रहा है, तो विपक्ष को उस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.