जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए साल पर ब्यूरोक्रेट्स को पदोन्नति का तोहफा दिया है. इसके तहत 100 से ज्यादा ऑल इंडिया सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इनमें से अधिकतर अधिकारियों को प्रमोशन पोस्टिंग दी गई है. इसे लेकर आदेश जारी (Promotion of 100 bureaucrats in Rajasthan) कर दिए गए हैं.
इसके तहत तन्मय कुमार, अखिल अरोड़ा, आलोक को प्रोफार्मा पदोन्नति, अपर्णा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल एवं संदीप वर्मा को भारतीय प्रशासनिक सेवा की अबव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला (Level 17 in Pay Matrix) में पदोन्नत किया (Promotion of IAS IPS in Rajasthan) गया है. भवानी सिंह देगा, विकास सीतारामजी भाले, एवं मुग्धा सिन्हा को भारतीय प्रशासनिक सेवा की सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला (Level 15 in Pay Matrix) में पदोन्नत किया गया है.
पढ़ें. नए साल के पहले दिन 52 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, देखें किसके नाम पर लगी मुहर
विष्णु चरण मल्लिक (प्रोफार्मा) आनन्दी (प्रोफार्मा पदोन्नति) डॉ. टीना सोनी (प्रोफार्मा पदोन्नति) सुचि त्यागी, डॉ. प्रतिभा सिंह, यज्ञमित्र सिंह देव, चौथी राम मीणा, सागरमल वर्मा, महेश चन्द्र शर्मा. पवन अरोड़ा, एवं राजेन्द्र भट्ट. को भारतीय प्रशासनिक सेवा की चयन वेतन श्रृंखला से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला ( Level 14 in Pay Matrix) में पदोन्नत किया गया है.
प्रकाश राजपुरोहित, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, इन्द्रजीत सिंह, नेहा गिरि, मोहन शर्मा, ओम प्रकाश बुनकर, कन्हैया लाल स्वामी, महेन्द्र कुमार पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुडी, नलिनी कठोतिया, राजेन्द्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रतन, अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल, राजेन्द्र विजय, प्रकाश चन्द्र शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी एवं महावीर प्रसाद को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिक प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला (Level 13 in Pay Matrix ) में पदोन्नत किया गया है.
चिन्मयी गोपाल, शुभम चौधरी, डॉ. भारती दीक्षित, सुरेश कुमार ओला, कमर उल जमान चौधरी, डॉ. भंवर लाल, आशीष मोदी, पीयुष समरिया एवं अंकित कुमार सिंह को भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला (Level 12 in Pay Matrix ) में पदोन्नत किया गया है. कनिष्क कटारिया, राहुल जैन, सलोनी खेमका, ऋषभ मंडल, गिरधर, चिगदे स्नेहल नाना, ललित गोयल को भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला ( Level 11 in Pay Matrix) में पदोन्नत किया गया है.