जयपुर.जनाना अस्पताल में डिलीवरी करवाने आई महिला ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा गायब करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ अस्पताल पहुंची और अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया.
मां का दर्द! सोनोग्राफी रिपोर्ट में बताए 2 बच्चे, प्रसव के बाद थमाया एक ही शिशु - प्रसूता
जयपुर के जनाना अस्पताल में प्रसूता ने अस्पताल प्रशासन पर पर नवजात शिशु गायब करने का आरोप है. मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं अस्पताल की अधीक्षक ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.
माचवा क्षेत्र की रहने वाली रमा ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उनका बच्चा गायब कर दिया गया है. दरअसल, रमा और उसके परिजनों का कहना है कि उन्होंने सोनोग्राफी करवाई थी, जिसमें जुड़वा बच्चे नजर आ रहे थे. यह सोनोग्राफी उन्होंने एक प्राइवेट सेंटर पर करवाई थी. यह भी आरोप है कि जब अस्पताल में सोनोग्राफी हुई तो उन्हें बताया गया कि उनकी कोख में जुड़वा बच्चे हैं और जल्द से जल्द ऑपरेशन करना पड़ेगा. लेकिन जब ऑपरेशन किया गया तो उन्हें सिर्फ एक बच्चा थमाया गया.
इसके अलावा जो रिपोर्ट्स की फाइल थी उसमें से सोनोग्राफी की रिपोर्ट भी अस्पताल की ओर से गायब कर दी गई है. ऐसे में परिजन भड़क गए और अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी देर तक समझाइश का प्रयास किया. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. वहीं मामले में अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर लता राजोरिया का कहना है कि प्रसूता और उसके परिजनों का आरोप बेबुनियाद है. लिखित में शिकायत मिलती है तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी.