राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुली जेल से फरार हुआ बंदी, पेट्रोल पंप पर लगी थी ड्यूटी, मामला दर्ज - लालकोठी थाने में मामला दर्ज

एक बार फिर जयपुर की खुली जेल से एक कैदी फरार हो गया. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. बताया गया कि शनिवार को बंदी की ड्यूटी पेट्रोल पंप पर लगाई थी, जहां से वो देर शाम फरार (Prisoner absconded from open jail) हो गया.

Prisoner absconded from open jail
Prisoner absconded from open jail

By

Published : Mar 12, 2023, 10:15 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की खुली जेल से एक बार फिर बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन की ओर से जयपुर केंद्रीय कारागार परिसर में पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है. पेट्रोल पंप पर कैदियों को ही रोजगार दिया गया है. वहीं, पेट्रोल पंप पर ड्यूटी के दौरान शनिवार को बंदी वहां से फरार हो गया. जिसके बाद केंद्रीय कारागार प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया. साथ ही बताया गया कि सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा बंदी मीनू 11 मार्च से फरार है.

जांच अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय कारागार जयपुर के परिसर में स्थापित खुला बंदी शिविर से दंडित बंदी मीनू पुत्र लाल्या 11 मार्च को शाम के समय से फरार है. जेल प्रहरी सोमराज ने उक्त मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. वहीं, प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फरार चल रहे बंदी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उसके परिजनों और जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है. फरार बंदी को जल्द ही पकड़ने की भी बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Prisoner Escaped Sanganer Jail: खुली जेल से कैदी फरार, एक हफ्ते में दूसरी वारदात

दरअसल, जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को रोजगार देने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने को उन्हें केंद्रीय जेल कारागार परिसर में पेट्रोल पंप पर ड्यूटी लगाई जाती है. जेल में सजा काट रहे बंदी इस पेट्रोल पंप को संचालित करते हैं. खुली जेल में रहने वाले बंदी दिन भर अपना काम करके वापस जेल में लौट जाते हैं. लेकिन 11 मार्च को एक बंदी काम के बाद वहां से फरार हो गया. जिसके बाद जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि खुली जेल से पहले भी बंदियों के फरार होने के मामले सामने आ चुके हैं. जेल में सजा काट रहे बंदियों के अच्छे आचरण को देखते हुए उन्हें खुली जेल में शिफ्ट किया जाता है. लेकिन यहां पर भी कई बार बंदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए बंदियों को पकड़ना काफी मुश्किल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details