जयपुर.राजधानी जयपुर की खुली जेल से एक बार फिर बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन की ओर से जयपुर केंद्रीय कारागार परिसर में पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है. पेट्रोल पंप पर कैदियों को ही रोजगार दिया गया है. वहीं, पेट्रोल पंप पर ड्यूटी के दौरान शनिवार को बंदी वहां से फरार हो गया. जिसके बाद केंद्रीय कारागार प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया. साथ ही बताया गया कि सेंट्रल जेल के पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा बंदी मीनू 11 मार्च से फरार है.
जांच अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय कारागार जयपुर के परिसर में स्थापित खुला बंदी शिविर से दंडित बंदी मीनू पुत्र लाल्या 11 मार्च को शाम के समय से फरार है. जेल प्रहरी सोमराज ने उक्त मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. वहीं, प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फरार चल रहे बंदी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उसके परिजनों और जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है. फरार बंदी को जल्द ही पकड़ने की भी बात कही जा रही है.