जयपुर.राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार का कहना है कि मस्टर रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाए. शुक्रवार को एक बैठक के दौरान उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. दरअसल, प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने स्वायत्त शासन विभाग में अधिकारियों की बैठक ली.
इस दौरान मालपुरा, टोडा रायसिंह, बारां, सवाईमाधोपुर, ब्यावर, अलवर, खाटूश्यामजी और जयपुर के कई सफाई कर्मचारी संगठनों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई. इस पर अंजना पंवार ने अधिकारियों को समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. उन्होंने जयपुर शहर के क्षेत्रफल के अनुसार कर्मचारियों की संख्या होने की बात कहते हुए सफाई कर्मचारियों की जल्द भर्ती करने पर जोर दिया. साथ ही कहा कि मस्टर रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाए.