राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे ट्रक चालक, पुलिस ने ट्रकों को किया जब्त - JAIPUR NEWS

जयपुर के कालावाड़ में गुजरात से जयपुर जोधपुर मेगा हाईवे के रास्ते से आ रहे 20 से 30 ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने 10 ट्रकों को पकड़ा है. इसके साथ ही कुछ ट्रकों में जरूरी साम्रगी भी थी जिसे पुलिस ने वापस भेज दिया है.

जयपुर जोधपुर मेगा हाईवे, JAIPUR NEWS
धौलपुर में पुलिस ने ट्रकों को किया जब्त

By

Published : Mar 24, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:13 PM IST

(कालवाड़) जयपुर. जयपुर जोधपुर मेगा हाईवे पर गुजरात से ट्रक में चलकर 20- 30 ट्रक ड्राइवर जयपुर के समीप कालवाड़ तक आ पहुंचे. रास्ते में तकरीबन 15 टोल नाके आते हैं. 10 प्रमुख थाने आते हैं. इसके बाद भी रास्ते में किसी ने उन्हें रोका टोका भी नहीं. बता दें कि ट्रक जोधपुर मेगा हाईवे के रास्ते से गुजरात से जयपुर आ रहा था. इस दौरान सभी ट्रक धारा 144 कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे थे.

धौलपुर में पुलिस ने ट्रकों को किया जब्त

पढ़ें-उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर बोले पायलट, कहा- देश और प्रदेश में जिम्मेदार पदों पर रहकर जनसेवा करने वाले लोगों डिटेन रखना गलत था

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कालवाड़ पुलिस की सजगता से सभी ट्रकों को पकड़ा. जिसमें एक ट्रक में 20 से 30 ट्रक ड्राइवर ठुस-ठुस कर भरे हुए थे. सभी ट्रक ड्राइवर अपने घर गुड़गांव जाना चाह रहे थे. कालवाड़ पुलिस की टीम ने 10 ट्रकों को पकड़ा. वहीं दूसरी ओर एक ट्रक में रखी जरूरी खाद्य सामग्री को उच्च अधिकारियों से बात करके वापस भेजा.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details