राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अयोध्या जमीन मामले में सुनवाई पूरी होने और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट - राम मंदिर न्यूज

अयोध्या जमीन मामले में सालों से चल रही सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पूरी होने साथ ही दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार भी शुरू होने जा रहा है. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है.

security agency news , अयोध्या जमीनी विवाद खबर, jaipur police

By

Published : Oct 19, 2019, 12:23 PM IST

जयपुर. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद और दीपावली पर्व को लेकर जयपुर पुलिस सतर्क हो गई है. दिवाली से पहले गश्त को लेकर पुलिस ने विशेष प्लानिंग की है. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में सालों से चल रही सुनवाई पूरी होने के साथ ही दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार भी शुरू होने जा रहा है. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इसकी शुरुआत जयपुर जिले से की गई है और जल्द ही इसे पूरे राज्य में करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस उन इलाकों में गश्त कर रही है, जहां पर पहले बेहद मामूली विवादों में ही हालात काबू से बाहर हो चुके हैं. गश्त और पैदल मार्च निकालने का मकसद यही है कि लोगों के मन में डर नहीं रहे. लोग खुद को सुरक्षित समझें और पुलिस के संपर्क में रहे. गश्त और पैदल मार्च के दौरान थानों की पुलिस और अन्य एजेंसियों को साथ रखा जा रहा है.

जयपुर पुलिस हुई अलर्ट

पढ़ें: नवंबर में खत्म होगा जयपुर, कोटा और जोधपुर निगम बोर्ड का कार्यकाल, चुनाव तक राज्य सरकार देखेगी कामकाज

शहर में पुलिस ने करीब नौ क्षेत्रों को चिन्हित किया है. इनमें रामगंज, गलता गेट, घाटगेट, दिल्ली रोड, हसनुपरा, शास्त्री नगर, पुरानी बस्ती, भट्टा बस्ती समेत अन्य इलाके शामिल हैं. इनमें रामगंज, घाटगेट, दिल्ली रोड पर तो पिछले सप्ताह के अंत में आरएसी बटालियन ने गश्त की थी. लेकिन इस बार की सुरक्षा व्यवस्था में विशेष बात ये है कि त्यौहार को देखते हुए इस बार अधिकांश पुलिसकर्मियों को सादा कपड़ों में तैनात किया गया है.

प्रदेश में पिछले चार महीने के दौरान हालात कई बार काबू से बाहर हो चुके हैं. दो महीने में तीन बार तो जयपुर शहर में ही धारा 144 लगाने के साथ ही इंटरनेट बंद किया जा चुका है. इसके अलावा टोंक के मालपुरा, सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी समेत कुछ अन्य शहरों में भी धार्मिक कार्यक्रमों और त्योहार के समय हालात खराब हो चुके हैं. ऐसी हालत में अब पुलिस साल के सबसे बड़े त्योहार को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details