जयपुर. अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद और दीपावली पर्व को लेकर जयपुर पुलिस सतर्क हो गई है. दिवाली से पहले गश्त को लेकर पुलिस ने विशेष प्लानिंग की है. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में सालों से चल रही सुनवाई पूरी होने के साथ ही दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार भी शुरू होने जा रहा है. त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इसकी शुरुआत जयपुर जिले से की गई है और जल्द ही इसे पूरे राज्य में करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस उन इलाकों में गश्त कर रही है, जहां पर पहले बेहद मामूली विवादों में ही हालात काबू से बाहर हो चुके हैं. गश्त और पैदल मार्च निकालने का मकसद यही है कि लोगों के मन में डर नहीं रहे. लोग खुद को सुरक्षित समझें और पुलिस के संपर्क में रहे. गश्त और पैदल मार्च के दौरान थानों की पुलिस और अन्य एजेंसियों को साथ रखा जा रहा है.
पढ़ें: नवंबर में खत्म होगा जयपुर, कोटा और जोधपुर निगम बोर्ड का कार्यकाल, चुनाव तक राज्य सरकार देखेगी कामकाज