राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में पुलिस कांस्टेबल और अधिवक्ता ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजधानी जयपुर में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल और वकील ने खुदकुशी कर ली. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में (Police constable and advocate dies by suicide) जुटी है.

Police constable and advocate dies by suicide
Police constable and advocate dies by suicide

By

Published : Apr 23, 2023, 10:27 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में रविवार को खुदकुशी के दो अलग-अलग मामले सामने आए. पहला मामला सांगानेर इलाके से आया, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली तो वहीं, दूसरा वाकया झोटवाड़ा से सामने आया. यहां एक अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली. इन दोनों ही मामलों में पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी एडवोकेट देवेंद्र शर्मा ने रविवार को खुदकुशी कर ली.

उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. इसी बीच रविवार को वो अपने से घर कार लेकर निकले थे और रास्ते में उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें - Couple Dies By Suicide: बूंदी में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, 4 साल पहले प्रेमिका की हुई थी शादी

कांस्टेबल की आत्महत्या से थाने में शोक : दूसरी तरफ जयपुर के सांगानेर इलाके में एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल शंकर लाल मीणा जयपुर के सांगानेर सदर थाने में तैनात थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Monk Dies By Suicide in Barmer: संत दयालपुरी महाराज ने गौशाला में की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details