राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा, 35 गोवंश मिले मृत - kalwad latest news

कालवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर करीब 2 दिन से थाने के पास मेन रोड पर खड़ा था. कंटेनर में करीब 35 मवेशी मृत मिले. वहीं 3 मवेशी अभी जिंदा हैं.

कालवाड़ जयपुर की खबर
पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा

By

Published : Aug 10, 2020, 8:14 AM IST

कालवाड़ (जयपुर).कालवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर करीब 2 दिन से थाने के पास मेन रोड पर खड़ा था. लेकिन थाना पुलिस ने कंटेनर के पास जाने की जहमत नहीं उठाई. रविवार दोपहर करीब 3 बजे जब प्रत्यक्षदर्शी सतपाल सिंह राठौड़ ने कंटेनर में से बदबू आने की पुलिस को सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी और पुलिस ने जाकर कंटेनर को थाने के पीछे खड़ा करवाया.

पुलिस ने गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा

इसके बाद जब कंटेनर को खोला गया, तो उसमें से करीब 35 मवेशी मृत मिले. वहीं 3 मवेशी अभी जिंदा हैं. कंटेनर हरियाणा का बताया जा रहा है. मृत मवेशियों से भरा कंटेनर कई थानों और टोल नाकों से गुजर कर कालवाड़ थाने तक कैसे पहुंचा, यह कौतुहल का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें :अलवर: कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए. झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. वहीं मृत मवेशियों को लोगों की सहायता से निकलवा कर खाली जगह में गड्ढा खुदवाकर गढ़वाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details