कालवाड़ (जयपुर).हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को कालावाड़ पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय में पेश करेगी.
पढ़ें-अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि आरोपी 18 जनवरी 2019 को अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक लूटकर अपने जीजा की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी पर एक हजार रुपए का इनाम भी रखा था. आरोपी की पहचान अंकित सिंह चौहान निवासी थाना मोरडा बालाघाट जिला करौली के रूप में हुई है. बता दें, इस मामले में पहले ही 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
जयपुर : ट्रैफिक डीसीपी आदर्श सिद्धू ने किया सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान का पोस्टर लॉन्च
जयपुर शहर में यातायात पुलिस और नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यादगार पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक डिसीपी आदर्श सिद्धू ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का पोस्टर लॉन्च किया.