राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, हाथी दांत बरामद - Smuggler arrested in Jaipur

जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर के कब्जे से हाथी दांत बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस की ओर से अनुसंधान किया जा रहा है.

Ivory recovered in jaipur,  Smuggler arrested in Jaipur
जयपुर में तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने वन्यजीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक हाथी दांत बरामद भी किया है. दरअसल कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्य द्वारका प्रसाद और महिपाल को यह सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर बेचने वाले अनेक तस्कर सक्रिय हैं. जिसके बाद संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई और इसके साथ ही प्राप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल सपोर्ट के जरिए तस्कर की डिटेल्स जुटाई गई.

कमिश्नरेट स्पेशल टीम को टेक्निकल टीम से यह इनपुट मिला कि मानसरोवर इलाके में एक तस्कर हाथी के दांत सप्लाई करने के लिए आने वाला है. जिस पर टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त तस्कर नदीम खान को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-प्रदेश भर में राशन विक्रेताओं ने जिला और तहसील मुख्यालय पर दिया ज्ञापन, प्रति क्विंटल कमीशन बढ़ाने की मांग की

पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से एक कटा हुआ हाथी का दांत बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हाथी दांत के अलावा अन्य वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करना भी कबूल किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस की ओर से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details