जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन का लोकडाउन लगाया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में धारा 144 लागू की है. ऐसे में इस संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ने राजस्थान में मुख्यमंत्री सहायता कोष बनाया गया है, तो वहीं केंद्र सरकार के ने भी प्रधानमंत्री सहायता कोष का गठन किया है.
ऐसे में बड़ी संख्या में आमजन और सरकारी कर्मचारी अधिकारी इन सहयत कोष में अपनी सहायता प्रदान कर रहे है. आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपने स्तर पर 1557211 रुपये प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.