राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया रेलवे टिकिट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन 'PM साहयता कोष' में देगा 15 लाख 57 हजार रुपये की सहायता - Jaipur News

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑल इंडिया रेलवे टिकिट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन के ने भी 1557211 रुपये पीएम साहयता कोष में देने की घोषणा की है.

उत्तर पश्चिमी रेलवे,  जयपुर न्यूज़,  प्रधान मंत्री रिलीफ फण्ड,  North Western Railway,  Jaipur News,  Prime Minister Relief Fund
पी एम सहायता कोष को मिली 1557211 रुपये का समर्थन

By

Published : Apr 9, 2020, 8:06 AM IST

जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन का लोकडाउन लगाया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में धारा 144 लागू की है. ऐसे में इस संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ने राजस्थान में मुख्यमंत्री सहायता कोष बनाया गया है, तो वहीं केंद्र सरकार के ने भी प्रधानमंत्री सहायता कोष का गठन किया है.

ऐसे में बड़ी संख्या में आमजन और सरकारी कर्मचारी अधिकारी इन सहयत कोष में अपनी सहायता प्रदान कर रहे है. आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपने स्तर पर 1557211 रुपये प्रधानमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.

ये पढ़ें-जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपिक सेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

वहीं एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रघुवीर शेखावत ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन यह राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में 1557211 रुपये भी जमा करवाएंगे, जो कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोग होगी. इस समय कोरोना वायरस एक विश्वव्यापी महामारी बन चुकी है, जिससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई प्रयास भी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details