जयपुर. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं. 5 से 7 जनवरी तक चलने वाले डीजी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 5 जनवरी की शाम को जयपुर पहुंचेंगे. हालांकि मोदी सरकारी कार्यक्रम में आ रहे हैं, लेकिन इस बीच पार्टी के पदाधिकारी और नवनिर्वाचित विधायकों से भी चर्चा करेंगे. इसको लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
विधायकों और पदाधिकारियों से संवाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को शाम 4.30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम का एयरपोर्ट से सीधे भाजपा मुख्यालय जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी शाम 5 बजे नवनिर्वाचित विधायकों और पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी विधायकों से सीधी चर्चा करेंगे. पीएम मोदी के इस संगठनात्मक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रदेश के पदाधिकारी और मोर्चों के अध्यक्षों को 4.30 बजे से पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस : 3 दिन VVIP मूवमेंट के दौरान रोका जाएगा ट्रैफिक, परीक्षार्थियों को खास निर्देश
जानकारी के अनुसार इस संवाद के दौरान पीएम मोदी सभी विधायकों और पदाधिकारियों को आने वाले 5 साल में प्रदेश में किस तरह से आम जनता के लिए काम करना है और किस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक लेकर जाना है, इस पर चर्चा करेंगे. सत्ता और संगठन में किस तरह से ताल-मेल के साथ काम किया जाए और आम जन तक कैसे राहत पहुंचाई जाए इसका भी मंत्र पीएम मोदी इस कार्यक्रम में देंगे.
कार्यक्रम में हुआ बदलाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले 6 जनवरी को सुबह जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से किए गए विशेष आग्रह के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब पीएम मोदी एक दिन पहले यानी 5 जनवरी की शाम को जयपुर पहुंच जाएंगे. एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक पीएम मोदी का जगह-जगह भव्य स्वागत किए जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. पीएम मोदी राज भवन में रात्रि विश्राम करेंगे और 6 जनवरी को डीजी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होने के बाद सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
एसपीजी ने किया सुरक्षा का निरीक्षण :भाजपा मुख्यालय पर प्रस्तावित पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने भी सुरक्षा के लिहाज से पार्टी मुख्यालय का निरीक्षण किया. एसपीजी ने सभी प्वाइंट्स को बारीकी से चेक किया है. माना जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही पार्टी मुख्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए पार्टी मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
राज्यपाल ने लिया राजभवन परिसर का जायजा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर यात्रा को देखते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन परिसर का जायजा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित सुरक्षा और आवश्यक तैयारियों के पहलुओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और उनके ठहरने से संबंधित सभी कार्य उन्होंने समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.