राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने विधायकों और पदाधिकारियों से किया आह्वान, कहा- 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है - PM Rajasthan visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार जयपुर के भाजपा कार्यालय में पहुंचे. भाजपा कार्यालय पर पीएम मोदी के पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत हुआ. पीएम ने यहां पर बीजेपी के नव निर्वाचित विधायकों और पदाधिकारियों से संवाद किया. हालांकि, बैठक में वसुंधरा राजे मौजूद नहीं हैं. बैठक में पीएम ने विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया.

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 9:37 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायकों और प्रदेश पदाधिकारी को भारत विकसित संकल्प यात्रा को सफल बनाने का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक और प्रदेश के पदाधिकारी से कहा कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है.

पीएम की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री जावर सिंह खर्रा ने कहा कि देश के मुखिया ने 9 साल में केंद्र सरकार की ओर से लागू योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कहा है. अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को इसका लाभ मिले, इसको लेकर सबको एक साथ जुड़ने का आह्वान किया है. 2024 के चुनाव में एकजुटता के साथ लगने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को हिदायत दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर पांच दीपक जलाने का भी आह्वान पीएम मोदी ने इस बैठक में किया है.

विधायकों से किया संवादःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया. पीएम एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी ऑफिस में पीएम का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में नव निर्वाचित विधायकों और पदाधिकारियों से संवाद किया. पीएम ने फ्लैगशिप योजनाओं और नमो ऐप को लेकर भी विधायकों से चर्चा की. पीएम विधायकों से वन टू वन संवाद भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी विधायक मौजूद हैं. हालांकि, बैठक में वसुंधरा राजे शामिल नहीं है. बताया जा रहा है कि वो अभी दिल्ली में हैं. तबीयत नासाज होने के चलते बैठक में शामिल नहीं हुई हैं. पीएम विकसित संकल्प यात्रा, लोकसभा चुनाव को लेकर विधायकों और पदाधिकारियो से चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में ही डिनर करेंगे. डिनर में सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे. डिनर में श्री अन्न व्यंजन भी शामिल किए गए हैं.

राजस्थान की बीजेपी सियासत में ये पहला मौका होगा जब पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री पहुंचे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने पार्टी कार्यालय को आकर्षक रूप से सजाया है. पूरे कार्यालय को रंग-बिरंगी रोशनी के साथ फूलों से सजाया गया है.

पढ़ें: पीएम मोदी आज से 3 दिन तक जयपुर में, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पहली बार कोई PM पार्टी ऑफिस पहुंचा:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए श्रद्धा का केंद्र है, प्रधानमंत्री का यहां आना निश्चित रूप से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा का संचार होगा. देश-दुनिया के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुख्यालय आ रहे हैं. यह जानकारी जब कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों को मिली उसके बाद से सभी लोग शहर को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं. सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के पदाधिकारी और विधायकों से चर्चा करेंगे. उसके बाद राज भवन के लिए प्रस्थान करेंगे.

नव निर्वाचित विधायकों और पदाधिकारियों से संवाद: जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब कार्य पूरा होने की गारंटी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को गारंटी दी थी, बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया और 450 में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लोगों को लाभान्वित किया. बीजेपी सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर लगाए जा रहे हैं, उसमे अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत योजना सहित मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति चाहे वो अंतिम छोड़ पर ही क्यों न बैठा हो उसे भी राहत देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.

पढ़ें: प्रदेश भाजपा में बदलती सियासत की तस्वीर, पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग से राजे गायब!

22 को पूरा देश मनाएगा दिवाली : सीपी जोशी ने कहा कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. देश-दुनिया के लाखों करोड़ों भक्तों का सपना पूरा होने जा रहा है. इतने वर्षों से रामलला टेंट में विराजमान थे, लेकिन अब शुभ अवसर आया है कि वो अपने घर में विराजमान होंगे. जोशी ने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिए भी प्रभु श्री राम ने राम भक्त नरेंद्र मोदी को चुना है और उनके हाथों से शिला पूजन भी हुआ और 22 जनवरी को महा आरती भी होगी . प्रभु श्री राम लाल अपने घर में भी विराजमान होंगे तो देश के करोड़ों लोगों का सपना सकार होगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या देश-दुनिया का सबसे बड़ा संस्कृति आध्यात्मिक केंद्र बन रहा है, पूरा देश 22 जनवरी को दिवाली मनाएगा.

Last Updated : Jan 5, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details