जयपुर.आरोप है कि मालवीय नगर थाना इलाके में एक युवक ने पहले युवती से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद लड़की को फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक देह शोषण किया. लड़की के पिता ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.
अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की दी धमकी... पुलिस ने धर दबोचा - मालवीय नगर थाना पुलिस
राजधानी के मालवीय नगर इलाके में एक युवक की ओर से युवती के साथ दोस्ती कर उसका अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. युवती को ब्लेकमेल कर युवक की ओर से उसके साथ 2 साल तक देह शोषण भी किया गया है.
मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मालवीय नगर थाना अधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि फेसबुक के जरिए आगरा निवासी विशाल शर्मा ने दोस्ती की और युवती को बातों में फंसाकर खुद के जन्मदिन पर एक होटल ले गया और उसके साथ एक वीडियो बनाया.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद लड़की ने यह बात अपने अपने परिजनों को बताई तो पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.