राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: PHED तकनीकी कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, वेतन कटौती के विरोध में सौंपा ज्ञापन - protest against pay cut in rajasthan

राजस्थान PHED तकनीकी कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी और जलदाय विभाग के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों ने निष्ठा से अपना काम किया है. ऐसे में वेतन कटौती ना की जाए. कर्मचारियों ने मांग नहीं मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest against pay cut in rajasthan,  pay cut in rajasthan
PHED तकनीकी कर्मचारी संघ ने वेतन कटौती के विरोध में दिया ज्ञापन

By

Published : Sep 15, 2020, 10:45 PM IST

विराटनगर (जयपुर).राजस्थान PHED तकनीकी कर्मचारी संघ ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी और जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने वेतन कटौती के फैसल से जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बाहर रखने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी कर्मचारी और अभियंता कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विभाग के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी हो गए हैं. इसलिए कोरोना काल में वेतन कटौती ना की जाए.

पढ़ें:जयपुर : वेतन विसंगति दूर करने के लिए Twitter पर चल रहा 'जेईएन मांगे न्याय' हैशटैग

जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने प्रदेशभर में वेतन कटौती का विरोध किया और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार अपने फैसले पर अड़ी रहती है तो सभी कर्मचारी मिलकर आंदोलन करेंगे.

वेतन कटौती आदेश के विरोध में आए शिक्षक

राज्य सरकार के वेतन कटौती के आदेश के बाद अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ शिक्षक भी इसके विरोध में उतर आए हैं. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) की ओर से वेतन कटौती का विरोध जताते हुए आंदोलन शुरू कर दिया गया है. संगठन की ओर से ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारियों को वेतन कटौती के खिलाफ ज्ञापन दिए जा चुके हैं. संगठन ने वेतन कटौती का आदेश वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details