जयपुर. घटिया क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल कर एचडीपीई (हाई डेंसिटी पॉलीएथिलीन) पाइप बनाने वाली पाइप निर्माता कंपनियों के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने घटिया क्वालिटी का एचडीपीई पाइप बनाने वाली छह कंपनियों को एक वर्ष के लिए पाइप खरीद की सूची से बाहर कर दिया है. पीएचईडी की तकनीकी समिति के अध्यक्ष दिलीप गौड ने यह जानकारी दी है.
विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 6 कंपनियों को विभाग ने पाइप खरीद सूची से बाहर किया गया है. साथ ही, संबंधित परियोजनाओं से जुड़े अभियंताओं के खिलाफ भी विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. जिन परियोजनाओं में घटिया क्वालिटी के पाइप लगाए गए हैं, उन परियोजनाओं पर कार्यरत फर्मों पर भी नियमानुसार पेनल्टी लगाई गई है.