जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले का गांव शिश्यावास तक 'विकास की पगडंडी' नहीं पहुंच सकी है. इस गांव में रहने वाले लोगों को सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा के बुनियादी मुद्दों से हर दिन दो-चार होना पड़ता है. हालात यह है कि इस गांव में अब तक चिकित्सा की सुविधा तक भी नहीं पहुंची है.
राजधानी से महज 15 किलोमीटर दूर बसा शिश्यावास गांव में आज 21वीं सदी में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस गांव के महिला-पुरुष भी पैदल चलकर जंगलों के रास्तों से मजदूरी करने के लिए दूरदराज शहरी क्षेत्रों में जाते हैं. गांव में रहने वाले लोगों ने सरकारी दावों और वादें तो हर बरस देखे और सुने, लेकिन इन वादों की गूंज महज चुनाव प्रचार या कार्यक्रम की दहलीज से बाहर नहीं निकल सकी.
गांव में मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे ग्रामीणों को हर कदम एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है. गांव में किसी तबीयत खराब हो जाए तो उसे इलाज के लिए आमेर के सीएससी अस्पताल या फिर सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर जाना पड़ता है.
अस्पताल तक जाने के लिए भी किसी प्रकार की परिवहन सुविधाएं नहीं हैं. जंगल के बीच बसे गांव के चारों तरफ जंगली जानवरों का खतरा रहता है. ग्रामीणों ने कई बार सरकार और प्रशासन से गांव के विकास को लेकर गुहार लगाई. लेकिन इनकी गुहार पर अब तक नेताओं से लेकर सरकारी नुमाइंदों का ध्यान नहीं गया है. आमेर राज्य पर कच्छवाहा वंश से पूर्व मीणाओं का शासन रहा था. 900 ईस्वी से मीणाओं का शासन बताया जाता है. तब से ही शीश्यावास गांव बसा हुआ है. 21वीं सदी में भी इस गांव के ग्रामीण सरकारी सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यापन करने को मजबूर हैं.