राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में एफआईआर की संख्या बढ़ने पर जनता ना हो भयभीत: मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. इसके साथ ही संसाधनों की कमी को दूर करने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न्यूज, Chief Minister Ashok Gehlot News

By

Published : Sep 4, 2019, 8:16 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही एफआईआर की संख्या से जनता भयभीत ना हो. गहलोत ने कहा कि भले ही प्रदेश में एफआईआर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन अपराध के आंकड़े भी लगातार कम हो रहे हैं.

प्रदेश में एफआईआर की संख्या बढ़ने पर जनता ना हो भयभीत: मुख्यमंत्री गहलोत

गहलोत ने कहा कि सभी थाना अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और उसी के चलते एफआईआर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली जा रही है. 5 हजार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है और अगले वर्ष भी इतने ही पदों पर भर्ती निकाली जाएगी.

पढ़ें- अब भारी बैग से स्कूली बच्चों को मिलेगी निजात...गहलोत सरकार ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. इसके साथ ही संसाधनों की कमी को दूर करने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की मोबाइल पार्टी को संसाधनों की पूर्ति के लिए 70 करोड़ रुपए का बजट भी सरकार की ओर से पास किया गया है. जनता को सुरक्षित एवं शांति पूर्ण माहौल देने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details