जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही एफआईआर की संख्या से जनता भयभीत ना हो. गहलोत ने कहा कि भले ही प्रदेश में एफआईआर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन अपराध के आंकड़े भी लगातार कम हो रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि सभी थाना अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और उसी के चलते एफआईआर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली जा रही है. 5 हजार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है और अगले वर्ष भी इतने ही पदों पर भर्ती निकाली जाएगी.