जयपुर.राजस्थान एसोसिएशन ऑफ एलाइड हैल्थ के बैनरतले सैंकड़ो लैब टेक्निशियंस ने महारैली निकाली. शहीद स्मारक से लेकर सिविल लाइंस फाटक तक निकली इस रैली में बड़ी संख्या में पैरामेडिकल लैब टेक्निशियंस ने हाथो में तख्तियां और बैनर लेकर अपनी आवाज बुलंद की. इस दौरान उन्हीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा.
पैरामेडिकल लैब टेक्निशियंस ने निकाली महारैली दरअसल पिछले 25 दिनों से पैरामेडिकल लैब टेक्निशियंस कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हुए थे. पैरामेडिकल वालों की मांग है कि वर्ष 2014 से पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त सभी पैरामेडिकल टेक्निशियंस को राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण हो.
पढ़ें- युवती से सामुहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को 20 साल की सजा
इससे पहले भी पैरामेडिकल की टीम चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा से मुलाकात कर चुकी है. चिकित्सा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था, परंतु पिछले 25 दिनों से धरने पर बैठे रहने का सरकार के ऊपर कोई असर नहीं हुआ.
ऐसे में आहत पैरामेडिकल टेक्निशियंस ने महारैली के जरिए कहा है कि हम सरकार से कोई अनुदान या नौकरी नहीं मांग रहे हैं सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन किया जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है की समय रहते मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन के साथ पैरामेडिकल टेक्निशियंस आमरण अनशन पर भी बैठेंगे. वहीं 2 अक्टूबर को सत्याग्रह करके अपनी मांगे सरकार से मनवाएंगे.