राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसी भी BJP कार्यकर्ता को मारने से पहले मेरी लाश से गुजरना होगा : प्रेमचंद बैरवा - rajasthan panchayat election

पंचायत राज चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी हर कोई अपना दमखम दिखाने में जुटा है. आज बुधवार को राजधानी के मौजमाबाद पंचायत समिति के झरना गांव में बीजेपी प्रत्याशी को धमकी देने के बाद सियासी पारा उफान पर आ गया.

bjp targeted on congress
मौजमाबाद पंचायत समिति में आर-पार की लड़ाई

By

Published : Aug 25, 2021, 12:22 PM IST

दूदू (जयपुर). बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा के मुख्य अतिथि में झरना गांव में चुनावी जनसभा आयोजित हुई. जहां पर भाजपाइयों ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान दूदू के पूर्व विधायक प्रेमचंद बेरवा के तीखे तेवर देखने को मिले.

उन्होंने विधायक बाबूलाल नागर पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता को मारने से पहले मेरी लाश से गुजरना पड़ेगा. साथ ही कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए 'गुंडों' का सहारा ले रही है. ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह दूदू में राज करना चाहते हैं, साथ ही भाजपाइयों ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव में बदमाशों की एंट्री करवा कर देवर-भौजाई को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया. वहीं, भाजपाइयों ने लोगों से 29 अगस्त को बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पढ़ें :गहलोत-पायलट के बीच जारी है नूरा कुश्ती का खेल, मंत्री भी हैं भ्रष्ट : कैलाश चौधरी

आपको बता दें कि सोमवार को झरना गांव मौजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड न 13 से बीजेपी प्रत्याशी सम्पति देवी के पति रमेश बागड़ा को जान से मारने धमकी मिली थी. मौजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड नंबर 13 पूरी तरह हॉट सीट बन चुकी है. यहां कांग्रेस से विधायक नागर की बहू रूपाली नागर और बीजेपी से संपत्ति देवी पंचायत समिति का चुनाव लड़ रही हैं.

अब देखना होगा कि जनता किस कैंडिडेट को चुनकर पंचायत समिति में एंट्री देती है. इस दौरान बीजेपी मंडल पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमावत, दक्षिण मंडल अध्यक्ष बिरदी चंद अहलावत समेत कई भाजपाई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details