राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन - Women's Empowerment Department

जयपुर में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि बेटियाों को कम नहीं समझना चाहिए. आज वह सभी क्षेत्रों में अपना परचन लहरा रही है. मां-बाप को बस जरुरी है कि उनका हौसला बढ़ाएं.

Beti Bachao Beti Padhao, Jaipur latest Hindi news
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 22, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर. महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा, अध्यक्षता मेनका वरदानी एवं विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया और स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता थे. मुख्य अतिथि प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में प्रदेश से लेकर राष्ट्रिय स्तर तक किसी से भी कम नहीं है. लोगों को केवल अपनी सोच बदल कर बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा भी दिलायी जाए. जिससे ग्रामीण इलाकों में बच्चियां शिक्षित होकर अपने गाँव और प्रदेश का नाम रोशन कर सके.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है. बालिकाएं आज हवाई जहाज भी उडा रही है और शिक्षा, मेडिकल, तकनीकी और अन्य क्षेत्रो में भी अपना परचम लहरा रही है. ग्रामीण परिवेश में आज जरूरत है बालिकाओं को उनके अभिभावकों को जागरूक कर उनकी मानसिकता बदलने की. जिससे बालिकाएं अपना मुकाम हासिल कर सके.

पढ़ें-CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी, अध्यक्ष पद की दौड़ छोड़ साबित किया गांधी परिवार का भरोसा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरधानी ने कहा कि शुक्रवार को बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमे नृत्य कम्पटीशन, मेहंदी, पोस्टर, कविता, नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमे बड़ी संख्या में बालिकाओ ने भाग लिया. इस दौरान प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरुस्कार वितरण किया गया. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में अपना उद्बोधन दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में बालिकाएं और महिलाएं उपस्तिथ थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details