जयपुर. महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा, अध्यक्षता मेनका वरदानी एवं विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया और स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता थे. मुख्य अतिथि प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में प्रदेश से लेकर राष्ट्रिय स्तर तक किसी से भी कम नहीं है. लोगों को केवल अपनी सोच बदल कर बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा भी दिलायी जाए. जिससे ग्रामीण इलाकों में बच्चियां शिक्षित होकर अपने गाँव और प्रदेश का नाम रोशन कर सके.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है. बालिकाएं आज हवाई जहाज भी उडा रही है और शिक्षा, मेडिकल, तकनीकी और अन्य क्षेत्रो में भी अपना परचम लहरा रही है. ग्रामीण परिवेश में आज जरूरत है बालिकाओं को उनके अभिभावकों को जागरूक कर उनकी मानसिकता बदलने की. जिससे बालिकाएं अपना मुकाम हासिल कर सके.