राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर आमेर महल में कथक नृत्य - free entry

राजस्थान दिवस के अवसर पर आमेर महल में कथक नृत्य का आयोजन किया गया. राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कथक नृत्य का देशी-विदेशी सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया.

कथक नृत्य करती कलाकार

By

Published : Mar 29, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज आमेर महल में कथक नृत्य का आयोजन किया गया. आमेर महल के दीवान-ए-आम में जयपुर कथक केंद्र की ओर से कथक नृत्य का आयोजन हुआ. जयपुर घराने के कथक कलाकारों ने कथक नृत्य की प्रस्तुतियां दी. जयपुर कथक केंद्र के कथक नृत्य कलाकार राजकुमार जबड़ा के निर्देशन में कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. कथक नृत्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों ने आनंद लिया.

आमेर महल कथक कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी

इस अवसर पर आमेर महल में सैलानियों का प्रवेश भी निशुल्क रखा गया. कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने देशी-विदेशी सैलानियों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों की कथक नृत्य की प्रस्तुतियों को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया. इस मौके पर पंडित गिरधारी महाराज और डॉ. शशि सांखला की टीम ने कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां पेश की. कल राजस्थान दिवस के अवसर पर आमेर महल में कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. इस अवसर पर महल में पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से प्रदेशभर के सभी स्मारकों और संग्रहालय पर पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details