राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बरसात को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने जारी किए नियंत्रण कक्षों के नंबर - jaipur

राजधानी में लगातार दो दिन से हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्षों के नंबर जारी किए हैं. साथ ही जयपुर जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1077 के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है.

जिला प्रशासन ने जारी किए नियंत्रण कक्षों के नंबर

By

Published : Jul 26, 2019, 2:46 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार दो दिन से हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्षों के नंबर जारी किए हैं. वहीं मानसून अवधि के दौरान आमजन अतिवृष्टि और वर्षा के कारण किसी भी प्रकार की समस्या के लिए राज्य स्तरीय ईओसी, जयपुर जिला नियंत्रण कक्ष और जयपुर महानगर के तहत स्थापित नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं.

जिला प्रशासन ने जारी किए नियंत्रण कक्षों के नंबर

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय इओसी पर दूरभाष नंबर 0141 -2227296 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके प्रभारी अधिकारी विजेंद्र सिंह है जिनके नंबर 94140 00240 और दूरभाष नंबर 2227885 है.

जिला कलेक्टर यादव ने बताया कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसके दूरभाष नंबर 0141 -220 4475 2204476 है. साथ ही जयपुर जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1077 के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जयपुर महानगर के तीन अन्य नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है.

इनमें केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष फायर स्टेशन बनीपार्क के लिए 0141- 2201898, बाढ़ नियंत्रण कक्ष फायर स्टेशन घाटगेट के लिए 0141- 2615550 और फायर स्टेशन मानसरोवर में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर 0141- 239 5566 के जरिए संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details