राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश भाजपा की सबसे बड़ी बैठक में ही नहीं पहुंचे ये बड़े नेता - absent

प्रदेश भाजपा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक पार्टी ही कई नेताओं के लिए ज्यादा अहमियत नहीं रखती, यही कारण है कि रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कुछ सांसद और नेता नदारद रहे.

भाजपा की सबसे बड़ी बैठक से यह बड़े नेता रहे नदारद...कुछ ने की खानापूर्ति

By

Published : Jun 16, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:54 AM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक यूं तो पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण बैठक मानी जाती है, लेकिन इसी बैठक में पार्टी के कई नेता नदारद रहे. खासतौर पर बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस बैठक में शामिल नहीं हुए, वहीं कोटा सांसद ओम बिरला और झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए. अलवर से पहली बार भाजपा सांसद बने बाबा बालक नाथ बैठक शुरू होने के 20 मिनट बाद बैठक में पहुंचे.

प्रदेश भाजपा की सबसे बड़ी बैठक से नेता रहे नदारद

वहीं कुछ नेता ऐसे भी रहे जो बैठक में तो शामिल हुए लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद बेटा छोड़ चले गए इन नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत और यूनुस खान का नाम शुमार है. हालांकि बैठक बीच में ही छोड़ के नेता जो चले गए इस बारे में ज्यादा कुछ बैठक में शामिल नेताओं को भी जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि कुछ नेताओं ने पूर्व में ही बैठक में नहीं आने की सूचना दे दी थी. लेकिन जो नेता बिना सूचना दिए ही बैठक में शामिल नहीं हुए और बैठक में आने के कुछ ही देर बाद यहां से रवाना हो गए . ऐसै नेता पार्टी के अन्य नेताओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details