पावटा (जयपुर). पावटा पंचायत समिति के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भौनावास में एक भी शख्स ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. ग्रामीणों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.
भौनावास में सरपंच पद के लिए एक भी नामांकन प्राप्त नहीं सोमवार को नामांकन दाखिल करने का वक्त शाम साढ़े 4 बजे खत्म हो गया. तब तक चुनाव अधिकारी को एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ. वहीं बताया जा रहा है कि पूरे गांव ने एकमत होकर भामाशाह और पूर्व सरपंच विश्वम्भर दयाल गोयल के परिवार के सदस्य को निर्विरोध सरपंच बनाने का फैसला किया था.
गोयल परिवार फिलहाल जयपुर रहता है, लेकिन गांव में आनाजाना लगातार बना हुआ है. इस परिवार ने फॉर्म 61 B भर रखा है. ऐसे में पिछले दिनों मतदाता सूची के अपडेशन के समय इन्होंने नाम जुड़वाने का प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन बीएलओ की लापरवाही से इस परिवार का नाम नहीं जुड़ पाया.
पढ़ेंः राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत, कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई आयोजित
इस संबंध में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख को भी काफी प्रयास किए गए, लेकिन मतदाता सूची में नाम नहीं आने पर ग्रामीणों ने फैसला किया कि गोयल परिवार के अलावा कोई और भी सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेगा. वहीं अब प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.