राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे अस्पताल के खिलाफ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन का प्रदर्शन, सुविधाओं के अभाव को लेकर जताई नाराजगी - अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी

जयपुर में शनिवार को में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने केंद्रीय अस्पताल में चल रही अनियमिताताओं को लेकर रेलवे अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन के अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी अन्य लोग मौजूद रहे.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, jaipur latest news
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 8:30 PM IST

जयपुर.राजधानी में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने शनिवार को रेलवे अस्पताल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी रेलवे अस्पताल पर पहुंचे.

इस दौरान कर्मचारियों ने रेलवे अस्पताल में सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जताई. यूनियन के अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी का कहना है कि केंद्रीय अस्पताल में काफी अनियमितताएं चल रही है. इसके साथ ही अस्पताल में दवाइयों की कमी भी है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं, उन्होंने चिकित्सा निदेशक पर तानाशाही रवैया का आरोप लगाते हुए रेलवे प्रशासन से शीघ्र सुधार की अपील की. उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल सही तरीके से नहीं हो रही. साथ ही अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. जिसके चलते सभी तनाव में है. शीघ्र व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है.

पढ़ें- गहलोत राज 1 सालः सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देगी गहलोत सरकार

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री आरके सिंह ने बताया कि रेलवे के केंद्रीय अस्पताल के बाहर रेलवे कर्मचारियों ने बड़ा धरना प्रदर्शन किया है. अस्पताल में अव्यवस्थाओं, दवाइयों की कमी और अस्पताल प्रशासन के गलत व्यवहार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. बार-बार कहने के बावजूद भी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई. जिसके बाद धरना प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ी. आने वाले समय में व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन के अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, मंडल मंत्री आरके सिंह, जगजीत सिंह, केएस अहलावत, वेद प्रकाश शर्मा, रामनिवास चौधरी, मुकुट सिंह, प्रमोद पांडे, राजेश वर्मा, सतीश ज्याणी सहित सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details