राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे के निजीकरण को लेकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने जताया विरोध

रेलवे के निजीकरण को लेकर नॉर्थ वेस्टर्न एंप्लाइज यूनियन ने विरोध जताया है. रेलवे एंप्लाइज यूनियन निजीकरण- निगमीकरण के निर्णय के विरोध में 28 जून से 5 जुलाई तक जोनल स्तरीय विरोध सप्ताह मना रही है.

पोस्टर दिखा कर विरोध जताया

By

Published : Jun 29, 2019, 8:38 AM IST

जयपुर.निजीकरण को लेकर शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने यूनियन कार्यालय पर पोस्टर दिखा कर विरोध जताया. वहीं पदाधिकारियों ने महामंत्री की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि शानिवार को बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया जाएगा.साथ ही रविवार को फुलेरा स्टेशन पर विरोध जताया जाएगा.

पोस्टर दिखा कर विरोध जताया

वही सोमवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर निजीकरण निगमीकरण का विरोध प्रदर्शन कर सभी कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री आरके सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण करने का निर्णय बना चुकी है.

रेलवे के निजीकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक रेलवे एंप्लाइज कर्मचारियों में सांस चल रहा है. तब तक भारतीय रेलवे का निजीकरण होने नहीं देंगे. जितना भी ट्रांसपोर्ट है उसमें सबसे सस्ती दर पर रेलवे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया करवा रहा है. रेलवे का निजीकरण यात्रियों और कर्मचारियों दोनों के हित में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details