सिरोही.जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित बनास नदी में मंगलवार को डूबे छात्र का शव 28 घंटे बाद मिल गया है. एसडीआरएफ की टीम ने बनास नदी से शव को बाहर निकाल लिया है.
आबूरोड शहर थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि जयपुर के सांगानेर क्षेत्र से स्कूली छात्रों का दल घूमने के लिए माउंट आबू आया था. सोमवार रात को आबूरोड के साईंबाबा धर्मशाला में रुके छात्रों में से मंगलवार सुबह 8-10 छात्र धर्मशाला के पास बहने वाली बनास नदी में नहाने गए थे. इस दौरान दो छात्र प्रीतम बैरवा व दुलारा सिंह मीणा गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और छात्रों की तलाश शुरू की.
पढ़ेंः Rajasthan: सिरोही के बनास नदी में नहाने गए दो छात्र डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी
पढ़ेंः Brothers Dies by Drowning : बाणगंगा नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को एक छात्र प्रीतम बैरवा के शव को नदी से बाहर निकाला लिया गया था. मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, दूसरे छात्र की तलाश एसडीआरएफ की टीम नदी में करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. रात होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने नदी में दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब 28 घंटे के बाद दूसरे छात्र का शव भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, दोनों छात्रों के परिजन देर रात आबूरोड पहुंच गए. घटना स्थल पर थानाधिकारी बलभद्र सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद हैं.