जयपुर.राजधानी में इन दिनों युवाओं पर गरबा और डांडिया का रंग चढ़ा नजर आ रहा है. शहर में जगह-जगह पर डांडिया महोत्सव आयोजित हो रहे है. जयपुर के निवारू रोड पर बालाजी शिक्षा समिति की ओर से विशेष तौर पर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. डांडिया महोत्सव में स्कूल-कॉलेज के बच्चों के साथ उनके परिजन और अध्यापक भी झूमते नजर आए.
बता दें कि राजधानी जयपुर में नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही गरबा डांडिया की धूम भी शुरू हो गई. डांडिया महोत्सव में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. छात्र-छात्राओं के साथ महिला पुरुषों ने डीजे की धुन पर जमकर डांडिया किया. इस मौके पर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए. सभी लोग डीजे और लोक गायक कलाकारों की गीतों की प्रस्तुतियों पर डांडिया खेलते हुए नजर आए. महिलाएं गुजराती वेशभूषा में डांडिया करती नजर आईं.
यह भी पढ़ें. नवरात्रि विशेष: भारत-पाक के बीच कड़वाहट की वजह से इस बार नवरात्रि में 'हिंगलाज माता' के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त
वहीं अध्यापक हरि सिंह ने बताया कि नवरात्र के दौरान सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों ने भी भाग लिया. वहीं बच्चों के डवलपमेंट के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ताकि पढ़ाई के साथ साथ बच्चे मनोरंजन एक्टिविटीज में भी भाग ले सके. जिससे उनका तनाव भी कम होगा. इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है.
साथ ही प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिव्या सैन ने बताया कि डांडिया कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए प्राइज भी रखे गए हैं. जिसमें मिस डांडिया, मिस्टर डांडिया, बेस्ट कॉस्ट्यूम इन मैन, 'बेस्ट कॉस्ट्यूम इन फीमेल' के लिए प्राइज भी वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें. 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मूल्यों की बात कर रहे हैं : अशोक गहलोत