जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाने में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल मंगलवार को जयपुर पहुंचा. राष्ट्रीय महिला आयोग के दल ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंच पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित तमाम पुलिस अधिकारियों से प्रकरण को लेकर जानकारी जुटाई. इसके साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के पति और अन्य परिजनों से भी मामले को लेकर जानकारी जुटाई.
साथ ही उनके बयान भी दर्ज किए. वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने राजस्थान सरकार और जयपुर पुलिस पर अनेक सवालिया निशान खड़े किए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने थाने में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने के मामले पर संज्ञान लेते हुए इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट जयपुर पुलिस कमिश्नर से आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश करने को कहा है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग के दल ने राजस्थान सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए प्रदेश में लगातार चरमरा रही कानून व्यवस्था को लेकर अनेक सवाल दागे.