राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेंपो चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से वार करके की थी हत्या - आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने टेंपो चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी इंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है.

हत्या की वारदात का पर्दाफाश
हत्या की वारदात का पर्दाफाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 6:08 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने टेंपो चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी इंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मामूली कहासुनी होने पर 27 दिसंबर को सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र में शराब के नशे में पत्थर से वार करके टेंपो चालक की हत्या की थी.

डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक 28 दिसंबर को गर्दनी थाना इलाके के सरना डूंगर टैक्सी स्टैंड पर एक व्यक्ति घायल पड़ा हुआ मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत के निर्देशन में एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए गए. लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई गई. मृतक की पहचान भीलवाड़ा निवासी बलवीर सिंह के रूप में हुई है. मृतक करधनी इलाके में रह कर टेंपो चलाने का काम करता था. पुलिस की जानकारी में आया कि इंद्र शर्मा नाम का युवक शराब पीने और नशे का आदी है, जो कि 27 दिसंबर को रात के समय घटनास्थल के आसपास शराब के नशे में होना जानकारी में आया.

पढ़ें: जयपुर में दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस को कामयाबी, तीन आरोपी गिरफ्तार

पत्थर से वार करके की हत्या:मृतक के भाई नरेंद्र सिंह ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने साक्ष्य और सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश की. संदिग्ध इंद्र शर्मा का खानाबदोश जीवन व्यतीत करने की वजह से तलाश करना काफी मुश्किल हो गया था. घटना के बाद से ही संदिग्ध इंद्र शर्मा सरना डूंगर रीको एरिया से गायब चल रहा था. संदिग्ध का स्थाई पता नहीं होने की वजह से तलाश करने में काफी मुश्किल हुई. पुलिस की स्पेशल टीम ने दिन-रात मेहनत करके रविवार को संदिग्ध इंद्र शर्मा को दस्तयाब करके पूछताछ की. पूछताछ के बाद आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि 27 दिसंबर की रात को सरना डूंगर टैक्सी स्टैंड पर शराब के नशे में बलवीर सिंह से कहासुनी हो गई थी. उसने बताया कि आवेश में जाकर पत्थर से वार करके बलवीर सिंह की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details