जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने टेंपो चालक की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी इंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मामूली कहासुनी होने पर 27 दिसंबर को सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र में शराब के नशे में पत्थर से वार करके टेंपो चालक की हत्या की थी.
डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक 28 दिसंबर को गर्दनी थाना इलाके के सरना डूंगर टैक्सी स्टैंड पर एक व्यक्ति घायल पड़ा हुआ मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की सहायता से घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत के निर्देशन में एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए गए. लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई गई. मृतक की पहचान भीलवाड़ा निवासी बलवीर सिंह के रूप में हुई है. मृतक करधनी इलाके में रह कर टेंपो चलाने का काम करता था. पुलिस की जानकारी में आया कि इंद्र शर्मा नाम का युवक शराब पीने और नशे का आदी है, जो कि 27 दिसंबर को रात के समय घटनास्थल के आसपास शराब के नशे में होना जानकारी में आया.