राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Diya Kumari writes to CM: दीया कुमारी ने सीएम गहलोत को चिट्ठी लिख मांगा इंसाफ, यह है वजह - रामप्रसाद मीणा आत्महत्या

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने जयपुर के रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है.

Diya Kumari writes to CM
Diya Kumari writes to CM: दीया कुमारी ने सीएम गहलोत को चिट्ठी लिख मांगा इंसाफ, यह है वजह

By

Published : Apr 20, 2023, 6:21 PM IST

जयपुर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम गुरुवार को चिट्ठी लिखी. इस पत्र में सांसद दीया कुमारी ने जयपुर के चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा की आत्महत्या के मामले में परिवार की मांगों को लेकर जिक्र किया और मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की है. उन्होंने रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए यह पत्र लिखा है. इस पत्र में मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ परिवार के मांग पत्र पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह भी किया गया है.

सांसद ने पत्र में कहा कि मृतक रामप्रसाद मीणा ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और राजनैतिक दबाव के कारण मानसिक उत्पीड़न का शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया था. दिया कुमारी ने मृतक रामप्रसाद के लिए इंसाफ मांग रहे परिजनों से 1 दिन पहले मुलाकात की थी. इस पत्र में परिजनों से मुलाकात का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि रामप्रसाद की पत्नी और दो बेटियां अब उनके साथ हुई नाइंसाफी के बदले इंसाफ की उम्मीद कर रही हैं. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ दिलाया जाए.

दीया कुमारी ने सीएम अशोक गहलोत को लिखा पत्र

पढ़ेंःRamprasad Meena suicide : चौथे दिन भी नहीं उठा शव, मृतक के परिजनों और पुलिस कमिश्नर के बीच वार्ता विफल

दीया कुमारी ने परिवार के सदस्य के लिए सरकारी नौकरी के साथ-साथ आर्थिक सहायता की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि रामप्रसाद ने नगर निगम जयपुर के प्रशासनिक तंत्र के दरवाजे पर दस्तक देकर खुद का घर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की. लेकिन भ्रष्टाचार के आगे उन्हें निराशा हाथ लगी और फिर आत्महत्या जैसा कदम उठाया. दीया कुमारी ने भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. ताकी आगे कभी इस तरह की घटना का दोहराव ना हो और कोई अन्य परिवार निराश्रित नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details