जयपुर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम गुरुवार को चिट्ठी लिखी. इस पत्र में सांसद दीया कुमारी ने जयपुर के चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा की आत्महत्या के मामले में परिवार की मांगों को लेकर जिक्र किया और मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की है. उन्होंने रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए यह पत्र लिखा है. इस पत्र में मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ परिवार के मांग पत्र पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह भी किया गया है.
सांसद ने पत्र में कहा कि मृतक रामप्रसाद मीणा ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और राजनैतिक दबाव के कारण मानसिक उत्पीड़न का शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया था. दिया कुमारी ने मृतक रामप्रसाद के लिए इंसाफ मांग रहे परिजनों से 1 दिन पहले मुलाकात की थी. इस पत्र में परिजनों से मुलाकात का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि रामप्रसाद की पत्नी और दो बेटियां अब उनके साथ हुई नाइंसाफी के बदले इंसाफ की उम्मीद कर रही हैं. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ दिलाया जाए.