सांसद दीया कुमारी ने की मृतक के परिवार से मुलाकात जयपुर.राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल के पास रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में अपनी मांगों को लेकर परिजन 3 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मंगलवार से ही परिजनों के साथ धरने पर हैं. बुधवार को भाजपा सांसद दीया कुमारी ने धरने पर बैठे मृतक के परिजनों से मुलाकात की. दीया कुमारी ने मंत्री महेश जोशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि नैतिक आधार पर उनको रिजाइन कर देना चाहिए.
सांसद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करके पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे. दीया कुमारी ने परिजनों से बातचीत करके उनके घर और अवैध होटल का भी मौका मुआयना किया. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ है, वह बहुत गलत हुआ है. इनके साथ बहुत अन्याय हुआ है. सब जानते हैं दोषी कौन है. जो दोषी है, उनको सजा मिलनी चाहिए. सांसद ने इस दौरान इशारों में कहा कि नैतिक आधार पर मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
पढ़ेंःRamprasad Meena Suicide Case: मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, बच्चों ने कहा- हमारा सहारा छीन लिया
उन्होंने कहा कि एमएलए को सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. घटना होने के बाद पीड़ित के मकान के पास में बन रही अवैध होटल को रातों-रात तोड़ दिया जाता है. जब गरीब व्यक्ति अपना घर बना रहा था, तो उसको बनाने नहीं दिया गया. यह अमीरों की सरकार है. यहां एमएलए को आकर पीड़ित परिवार को दिलासा देना चाहिए. 3 दिन से पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है, लेकिन सरकार का कोई भी नेता उनसे मिलने नहीं आया. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम सब लोग इनके साथ हैं.
पढ़ेंःरामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामलाः एक भी आरोप साबित हुआ, तो करूंगा उच्चतम नैतिक मूल्यों की पालनाः जोशी
दीया कुमारी ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए. पीड़ित परिवार के लोग कई जगह पर फरियाद लेकर गए, गिड़गिड़ाने के बावजूद भी इनकी नहीं सुनी गई. सांसद ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के हादसे पूरे राजस्थान में हो रहे हैं. प्रदेश में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है. इस सरकार में गरीब होना ही बहुत बड़ा दोषी है.