राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : योग एवं ध्यान कार्यशाला में 400 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

राजधानी जयपुर में जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर के सहयोग से आर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) संगठन द्वारा आयोजित ऑनलाइन बाल चेतना शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 8 से 13 वर्ष की आयु के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. तीन दिवसीय कार्यक्रम 22 मई को शुरू हुआ है.

By

Published : May 25, 2021, 9:23 PM IST

children took part in yoga, yoga and meditation workshop
योग एवं ध्यान कार्यशाला में 400 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

जयपुर. जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर के सहयोग से आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के शिविर में 8 से 13 वर्ष की आयु के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. तीन दिवसीय कार्यक्रम 22 मई को शुरू हुआ. बच्चों ने इस शिविर में विभिन्न योग आसन, शक्तिशाली श्वास तकनीक और ध्यान सीखा. उन्होंने इसके अलावा व्यक्तित्व विकास खेलों, समूह प्रक्रियाओं और ज्ञान सत्रों में भी सक्रिय रूप से भाग लिया. पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों में से एक ने बताया कि ध्यान करते समय उसे गहरा आराम और शांति महसूस हुई.

इसके अलावा संकाय सदस्यों में से एक ने बताया कि बच्चे कार्यक्रम को करने के बाद वास्तव में खुश महसूस कर रहे हैं. शिविर बहुत जानकारीपूर्ण और मनोरंजक था जिसमें बच्चों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया है. भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित जाएंगे.

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर के सहायक निदेशक रोहित जैन ने बताया कि महामारी के इस कठिन समय में इस पाठ्यक्रम की बहुत आवश्यकता थी. पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले श्वास अभ्यास वर्तमान समय में अधिक प्रासंगिक हैं क्योंकि यह शरीर का श्वसन तंत्र है जो वायरस से सबसे अधिक प्रतिकूल रूप से प्रभावित होता है.

ये भी पढ़ें:खुद को मंत्री का खास बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी

पाठ्यक्रम की शिक्षिका शालिनी पॉल ने कहा कि महामारी की स्थिति के कारण बच्चे पहले से कहीं अधिक समय स्क्रीन पर बिता रहे हैं. स्कूली शिक्षा और खेलना, महामारी से पहले जो कुछ भी बच्चों की दिनचर्या का हिस्सा हुआ करता था, उसे डिजिटल स्क्रीन पर ले जाया गया है और इसके परिणामस्वरूप बच्चे अब अधिक तनाव में हैं.

पाठ्यक्रम में सिखाई जाने वाली तकनीकें बच्चों को तनाव मुक्त रहने में मदद करेंगी. आर्ट ऑफ लिविंग की फैकल्टी पूजा डोगरा ने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए योग और ध्यान जीवनशैली की आदत के रूप में अपनाने के लिए सबसे अच्छी चीजें हैं. वे न केवल हमें मजबूत शारीरिक बल्कि स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के निर्माण में भी मदद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details