राजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश पर जानिए क्या बोलीं उद्योग मंत्री जयपुर. गौतम अडानी ग्रुप की तरफ से राजस्थान में होने वाले 65,000 करोड़ रुपए के निवेश पर संशय खड़ा हो गया है. इस पर शुक्रवार को उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, इस बारे में खुद गौतम अडानी से बात करेंगी. उन्होंने इस मामले पर कुछ और बोलने से इनकार कर दिया. वहीं, अगर हम राजस्थान के लिहाज से बात करें तो बीते साल अक्टूबर में आयोजित हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान खुद गौतम अडानी ने राज्य में करोड़ों रुपए के इन्वेस्ट की बात कही थी.
पढ़ें:Adani Group Share Falls down : अडाणी ग्रुप की अधिकांश कंपनियां 'रेड जोन' में, एनएसई का भी एक्शन
आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ग्रुप की ओर से राजस्थान में तकरीबन 65,000 करोड़ के निवेश की बात कही गई थी, जिससे करीब 40,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना थी. लेकिन अब इस इन्वेस्ट पर संशय खड़ा हो गया है. माना जा रहा है कि अडानी ग्रुप की ओर से एक बड़ा निवेश सोलर पावर को लेकर किया जाना है. ऐसे में जिस तरह से उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बयान दिया. उससे सियासी हलकों में चर्चा होने लगी है कि राजस्थान में फिलहाल 65,000 करोड़ का निवेश ठंडे बस्ते में जा सकता है.
पढ़ें:Adani dropped from Dow Jones: डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर होगा अडानी इंटरप्राइजेज
क्रिकेट स्टेडियम का वादा: राजस्थान इन्वेस्ट समिट के दौरान गौतम अडानी ने प्रदेश में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही थी. करीब 400 करोड़ रुपए की लागत से यह स्टेडियम उदयपुर में तैयार किया जाना था. माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट भी ठंडे बस्ते में जा सकता है. फिलहाल, राजस्थान में अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियां संचालित हो रही हैं. बता दें कि रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. शुक्रवार को शेयर बाजार के खुलने के साथ ही अडानी समूह की कंपनियों पर असर देखने को मिला.