जयपुर.छोटी कांशी जयपुर में श्री श्याम सेवा संघ समिति द्वारा 33वां वार्षिक त्रिवेणी समागम 12 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान विधायक अमीन कागज़ी और नगर निगम मेयर विष्णु लाटा भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने आयोजन समिति को लगातार 33 वर्षों से सतत भव्य गरिमा पूर्ण और भावपूर्ण परिवेश में संगम समागम आयोजित करने की बधाई दी.
बता दें कि 12 अक्टूबर को शाम भव्य गाजे बाजे के साथ भोग शोभायात्रा से त्रिवेणी समागम का शुभारंभ होगा. जिसमें बैंड की सुमधुर लहरियों और लहराती धर्म पताकाओं के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण के निकलेंगे. वहीं शोभायात्रा में 108 महिलाएं निजी हाथों से बनाए पकवानों के थाल लेकर समान गणवेश में मंगल गान गाती हुई चलेगी.
राजश्री लवाजमा के साथ निकलने वाली शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्सव स्थल शांतिनगर पर पहुंचेगी. साथ ही शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया जाएगा.