जयपुर. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने ऑडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं. खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उनकी खिलाफत करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जनता ने उनको समर्थन दिया तो वह चुनाव जीतकर राजनीति की सबसे बड़ी सीट पर बैठेंगे. वायरल ऑडियो पर प्रताप सिंह पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में किस संदर्भ में क्या बात कही है, वह उस जगह की परिस्थिति के अनुसार है. लेकिन जो भी कहा होगा, वह सोच समझकर कहा होगा.
जो कहा वो सोच समझ कर कहा :सचिवालय में अपने कक्ष में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने चेंबर में गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए. ऑडियो वायरल पर खाचरियावास ने कहा कि यह जो ऑडियो वायरल हुआ है, कहां और किस मीटिंग में किस कारण से कहा, यह उस वक्त की परिस्थिति होगी. लेकिन मैंने जो भी कहा वह सोच समझकर कहा होगा.
खाचरियावास ने कहा कि यह तो दुनिया जानती है कि मैं अगला चुनाव कांग्रेसी के पंजे पर ही लड़ूंगा. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं, कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया. उन्होंने कहा कि किस संदर्भ में बयान दिया यह अलग चीज है. यह मानकर चलिए कि जब लोगों के बीच में जाते हैं तो वहां के जो हालात हैं उन पर बात करते हैं. वैसे भी अभी तो चुनाव नजदीक है, जो वोटर साथ खड़ा है उसको सावधान करना चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि चुनाव लडूंगा तो विरोध करने वाले भी आएंगे, लेकिन जो वोट मांगेगा, वह कांग्रेस का है या नहीं यह देखना होगा.